बड़ी खबर: बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज के लिए इन दो खिलाड़ियो को बीसीसीआई से मांगा!

ढाका. अगर बीसीसीआई ने अनुमति दे दी तो फिर जल्द ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा बांग्लादेश के लिए दो मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज आयोजित करने जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा हासिल होगा. ये दोनों मैच ढाका में 19 और 21 मार्च को खेले जाएंगे. बांग्लादेश के संस्‍थापक बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान के जन्म को सौ साल पूरे होने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ये आयोजन कर रहा है.

एशिया एकादश में बांग्लादेश के चार खिलाड़ी
cricket news, sports news, indian cricket team, bangladesh cricket team, rohit sharma, virat kohli, Asia XI for T20s against World XI, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, एशिया इलेवन वस वर्ल्ड इलेवन

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ एशिया इलेवन में बांग्लादेश के चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें से तीन के नाम तय कर दिए गए हैं. इनमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ओपनर तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाद शामिल हैं. एशिया एकादश में बांग्लादेश का चौथा खिलाड़ी कौन होगा, इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. माना जा रहा है कि चौथा खिलाड़ी कोई गेंदबाज होगा. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होने वाले इन मुकाबलों के लिए बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उपलब्‍ध नहीं होंगे, क्योंकि उन पर बैन लगा हुआ है.

भारत के पांच खिलाड़ी खेल सकते हैं एशिया एकादश में

cricket news, sports news, indian cricket team, bangladesh cricket team, rohit sharma, virat kohli, Asia XI for T20s against World XI, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, एशिया इलेवन वस वर्ल्ड इलेवन

एशिया एकादश की टीम में पाकिस्तान का भी कोई खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि उस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही होगी. ऐसे में एशिया एकादश में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलेंगे. खबरों के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड एकादश के खिलाफ एशिया एकादश की टीम से खेलने के लिए बीसीसीआई से भारतीय कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा को मांगा है. इसके लिए लिए बांग्लादेश बोर्ड लगातार बीसीसीआई के संपर्क में बना हुआ है. भारतीय टीम मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. उसके बाद खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुट जाएंगे. माना जा रहा है कि इस दो मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पांच खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.

आजाद बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे मुजीब उर रहमान

cricket news, sports news, indian cricket team, bangladesh cricket team, rohit sharma, virat kohli, Asia XI for T20s against World XI, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, एशिया इलेवन वस वर्ल्ड इलेवन

शेख मुजीब उर रहमान का जन्म 17 मार्च 1920 को तुंगीपाड़ा में हुआ था. वह आजाद बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और दूसरे प्रधानमंत्री बने ‌थे. 15 अगस्त 1975 को परिवार सहित शेख मुजीब उर रहमान की हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना, मुजीब उर रहमान की बेटी हैं. वो घातक हमले में इसलिए बच गईं थीं क्योंकि तब वो विदेश में थीं. मुजीब उर रहमान की याद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बार देश की घरेलू टी20 लीग को भी बंगबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग का नाम दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*