बड़ी खबर: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजीटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

नई दिल्ली। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव हो गए है। सोशल मीडिया पर यह जानकारी खुद सचिन ने दी। सचिन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था।

सचिन ने ट्वीट किया, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था। हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मेरा ख्याल रख रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट करता हूं।

पिछले हफ्ते ही सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल जिताया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था। तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 463 मैच खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के नाम 18426 रन हैं। तेंदुलकर ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।

महाराष्ट्र में 37 हजार से अधिक केस
देश में कोरोना एक बार फिर विस्‍फोटक रूप लेने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में 60 हजार से अधिक नए मामलों से कोरोना की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 हो गई है।

महाराष्‍ट्र में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार अब डराने लगी है। हर दिन रिकॉर्ड स्‍तर के मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण के हालात को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

इस बीच, अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्‍य में 36,902 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 112 कोरोना संक्रमितों ने जान गवां दी. वहीं, 17,019 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 26,37,735 मामले हो गए हैं. अभी तक 23,00,056 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और अभी 2,82,451 एक्टिव केस हैं. हालांकि 53,907 मरीजों की जान भी जा चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*