बड़ी खबर: लालू यादव की तबीयत बेहद खराब, तेजस्वी बोले- सांस लेने में भी दिक्कत

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स के सीएनसी के सीसीयू (कृटिकल केयर यूनिट में एडमिट किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को गुरुवार की रात से ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें फेफड़ो में संक्रमण, निमोनिया, ब्लड शुगर और किडनी से जुड़ी परेशानियां हैं। यही वजह है कि अब उनका इलाज दिल्ली के एम्स में हो रहा है। कहा जा रहा है कि लालू यादव की उम्र ज्यादा होने की वजह से कॉम्प्लिकेशन ज्यादा है। इसलिए कार्डियोलोजिस्ट, की निगरानी में इलाज हो रहा है।

दरअसल, कल ही रिम्स अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी थी। लालू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आई है। रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को निमोनिया होने की बात कही है। किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। जब रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव को एम्स भेजने का फैसले लिया, तो अस्पताल में रिश्तेदारों और पार्टी नेताओं की भारी भीड़ लग गई थी। इससे पहले रांची में जेल प्रशासन ने एक महीने के लिए लालू को एम्स भेजने की अनुमति दी थी। जेल आईजी बिरेन्द्र भूषण ने रिम्स निदेशक को चिट्ठी लिखकर इसकी इजाजत दी थी। रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन से लालू की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें अविलंब दिल्ली ले जाने का आग्रह किया था।

तीन साल पहले लालू यादव को दिल्ली एम्स लाया गया था
बता दें कि तीन साल पहले लालू यादव को दिल्ली एम्स लाया गया था। 28 मार्च 2018 को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 30 अप्रैल 2018 को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर रांची भेजा गया था। पिछली बार लालू यादव का एम्स में 34 दिनों तक इलाज चला था। उस वक़्त एम्स में ऊफ फं‘ी२ँ ंंि५ कार्डियोलोजिस्ट और ऊफ अफश्कठऊ मेडिसिन विभाग की निगरानी में लालू यादव का इलाज हुआ था। अभी भी ऊफ फं‘ी२ँ ंंि५ की देखरेख में इलाज हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*