बड़ी खबर: यूपी बोर्ड के कक्षा 6 से 8 वीं तक स्कूल नहीं खुलेंगे, प्रधानाचार्यों ने किया इंकार!

प्रयागराज। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल 15 दिसंबर से नहीं खुलेंगे। सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने स्कूल खोलने से फिलहाल इंकार किया है. प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस को रिपोर्ट भेज कर ये जानकारी दी है। उनका कहना है कि कक्षा 9 से 12 तक खुल रहे स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम हैै परिषदीय विद्यालय भी अब तक नहीं खुल सके हैंै

फिलहाल स्कूल खुलने की उम्मीद नहीं
प्रधानाचार्यों ने कहा है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए यूपी बोर्ड के जूनियर हाई स्कूल फिलहाल न खोले जाएंै बता दें यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 24 नवंबर को सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र जारी किया था, जिसमें यूपी बोर्ड के जूनियर हाईस्कूल खोलने को लेकर डीआईओएस से फीडबैक मांगा थौ जानकारी के अनुसार 70 फ़ीसदी प्रधानाध्यापकों ने 15 दिसंबर से स्कूल खोलने से इंकार किया है. माना जा रहा है कि इस स्थिति में फिलहाल स्कूल खुलने की उम्मीद नहीं हैैै।

शासन को भेजी गई रिपोर्ट
डीआईओएस की तरफ से ये रिपोर्ट बोर्ड के सचिव को सौंप दी गई है। वहीं इसके बाद बोर्ड ने रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित कर दिया है। दरअसल प्रधानाध्यकों की राय में सबसे ज्यादा इस बात का जिक्र है कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। कई इलाकों में दोबारा कोरोना संक्रमण फैल रहा है। वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खुलने का आदेश जारी किया गया लेकिन उसमें भी छात्रों की संख्या सामान्य से बेहद कम है। परिषदीय विद्यालय तो अब तक खुले ही नहीं हैं. ऐसे में छठी से आठवीं तक के स्कूल खोलना उचित नहीं होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*