बड़ी खबर: अस्पताल का बिल न चुकाने पर बुजुर्ग को पलंग से बांधा, जांच के आदेश

अस्पताल का बिल न चुकाने पर बुजुर्ग को पलंग से बांधा, जांच के आदेश
अस्पताल का बिल न चुकाने पर बुजुर्ग को पलंग से बांधा, जांच के आदेश

कोरोना वायरस के संकट के दौर में मेडिकल कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात संक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के एक अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

दरअसल, सूबे के शाजापुर जिले के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर पलंग से बांधकर रखा गया। हालांकि, अस्पताल ने दावा किया कि मरीज को ऐंठन हो रही थी और इस कारण उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे ताकि वह खुद को चोट न पहुंचा सके।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए और शाजापुर स्थित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। जिला अस्पताल ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं, बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार ने आरोप लगाया कि 11,000 रुपये का भुगतान करने में विफल रहने पर अस्पताल प्रशासन ने मरीज के पैरों और हाथों को बिस्तर से बांध दिया। हालांकि, अस्पताल ने कहा कि बुजुर्ग को इसलिए बांधा गया था क्योंकि इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उन्हें ऐंठन हो रही थी।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उन्हें ऐंठन हो रही थी। हमने उन्हें बांध दिया ताकि वह खुद को चोट न पहुंचा सके। डॉक्टर ने यह भी कहा कि अस्पताल ने मानवीय आधार पर उनके बिल को माफ कर दिया था।

वहीं, इस मामले पर जिला क्लेक्टर ने कहा कि हमने जांच के लिए एक टीम को अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने वाली है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*