बड़ी खबर: दिल्ली में धू-धू कर जलने लगी बैग की फैक्‍ट्री, हमेसा के लिए सोते रह गये इतने लोग

नई दिल्ली: रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे आग लगी थी. जिस समय चार मंजिला इमारत में आग लगी, उस समय बैग फैक्‍ट्री में काम करने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इसके चलते लोग बिल्डिंग के बाहर भाग नहीं पाए और आग के बीच बुरी तरह से फंस गए. स्‍थानीय प्रशासन की मानें तो यही वजह है कि इतनी बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हुई. सूत्रों के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें बैग बनाने की फैक्‍ट्री चल रही थी और गत्‍ते भी रखे हुए थे. ऐसे में आग ने और भीषण रूप धारण कर लिया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. उन्‍होंने फायरमैन की भी तारीफ की है.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल तक पहुंचने में दमकलकर्मियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. गलियो के संकरी होने पर राहत एवं बचाव कर्मियों को घटनास्‍थल तक जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

इन घायलों में उसका भाई भी हैं
लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल के बाहर खड़े एक पीड़ित परिवार के व्यक्ति ने कहा कि लगभग सुबह 6.30 और सात बजे के करीब कई एंबुलेंस में से घायल लोगों को अस्पताल में लाया गया. इस शख्‍स ने कहा कि उसके गांव के करीब 30 लोग इन घायलों में हैं. इनमें से 7-8 उसके रिश्तेदार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. इन घायलों में उसका भाई भी हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक 52 लोग इमारत से निकाले जा चुके हैं. पहले चार गाड़ियां भेजी गई थीं. अब 35 गाड़ियां मौजूद हैं और 150 लोग रेस्क्यू ओपरेशन में लगे हुए हैं.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अनुराग ठाकुर ने मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची. हालांकि देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई.

Live Updates…

12.14 PM दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

11.40 AM घायलों का हाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

11.32 AM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का ऐलान किया.

11.18 AM मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

11.08 AM मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी.

10.46 AM केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन घटना की जांच कराने का ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10.40 AM मौके पर पहुंचे बीजेपी के नेता विजय गोयल, कहा- इस घटना पर राजनीति ठीक नहीं.

10.26 AM दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी 11 बजे मौके पर पहुंचेंगे.

10.25 AM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मौके पर जा रहा हूं.

10.15 AM मौत का आंकड़ा 43 पहुंचा. 34 की एलएनजेपी अस्पताल में मौत हुई, जबकि नौ ने लेडी हर्डिंग अस्पताल में आखिरी सांस ली.

घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. अकेले एलएनजेपी अस्पताल में ही कुल 49 लोगों को लाया गया था. इनमें से 34 की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों का उपचार चल रहा है. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कई लोग 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. साथ ही घायलों को 4 अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुबह 5 बजे लगी आग

घटना सुबह 5 बजे की है. मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है. बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. इलाके के काफी कन्जस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली. वहीं काफी संकरे इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है. दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है. फायर अधिकारियों ने इसे दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*