मोदी सरकार को बड़ा झटका, ऐसा तो नितिन गडकरी ने सोचा भी नहीं होगा

मोदी सरकार के एक नए नियम की इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है। वो है नया मोटर अधिनियम जिसकी वजह से सरकार के मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर सुर्खियों में है। मोदी सरकार के नए नियम की वजह से किसी का 23 हजार रुपए का चालान काट दिया जा रहा है तो किसी का 32 हजार रुपए। हालांकि मोदी सरकार को मोटर जुर्माना बढ़ाने पर तगड़ा झटका लग गया है।

एक सितंबर से लागू हो गया नियम

मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में नया मोटर अधिनियम लागू किया है। एक सितंबर से लागू हो चुके इस नियम में यातायात नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ा दी गई है। मोदी सरकार का कहना है कि इससे जनता जागरूक होगी और नियमों का पालन करेगी। हालांकि इस नियम पर राजनीति भी शुरू हो गई है। ममता बनर्जी हों, अशोक गहलोत हों या सीएम कमलनाथ, सबने अपने राज्यों में इस नियम को लागू नहीं किया है।

जानें मोदी सरकार को लगा कौन सा झटका

मोदी सरकार ने नया मोटर वाहन नियम तो बनाया लेकिन उनको एक बड़ा झटका लग गया है। उनकी अपनी ही पार्टी की सरकार ने इस नियम को लागू नहीं किया है। विपक्ष तो इस नियम का विरोध ही रहा था लेकिन गुजरात में भाजपा के सीएम विजय रूपाणी ने भी इस नियम को लागू नहीं किया है। सीएम का कहना है कि वो पहले आरटीओ से बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतम जुर्माना और सजा के प्रावधानों पर अभी फैसला होना बाकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*