कोसीकलां पुलिस को बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बनाते हुए आठ बदमाश पकड़े

सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय, कोसीकलां। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी डकैती की योजना पर पानी फेर दिया। उनके कब्जे से एक बंदूक, दो तमंचा और चार चाकू भी बरामद किए। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें भी मिली।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके नवीपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया से आठ बदमाशों को पकड़ा। उनके पास से हथियार भी बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्तों में गुलशन पुत्र विजय, अनुज पुत्र अशोक, अंकित पुत्र राजेन्द्र सिंह, कृष्णा पुत्र गयालाल (सभी) निवासी अजीजपुर (कोसीकलां), सौरभ पुत्र रनजीत निवासी बरहाना (कोसीकलां), देवेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी गिर्राज कालोनी (कोसीकलां), अशफाक पुत्र अलीशेर निवासी मीनानगर (कोसीकलां) तथा जैकी पुत्र राधाकृष्ण निवासी दौताना थाना छाता शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई मोटर साइकिल मथुरा जिले के साथ-साथ हरियाणा तथा दिल्ली से चुराई गई है। पकड़े गए कई बदमाशों के खिलाफ अनेक थानों में मुकदमे भी दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार, बठैन पुलिस चौकी प्रभारी देवपाल सिंह, कसबा पुलिस चौकी प्रभारी मनिन्द्र सिंह, कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार तथा जिंदल पुलिस चौकी प्रभारी अमित आनन्द आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*