बर्ड फ्लू:दिल्ली में पक्षियों की मौत के बाद गाजीपुर मंडी 10 दिनों के लिए बंद

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से पक्षियों की मौत हो रही है। ऐसे में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार राजधानी में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के सभी जिलों के डीएम को दिशानिर्देश जारी किए हैं। हमने बर्ड फ्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 भी जारी किया है।

वहीं, सुबह खबर सामने आई थी कि नोएडा में भी जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. बर्ड फ्लू के संक्रमणको देखते हुए वन विभाग ने ओखला पक्षी विहार, सूरजपुर और धनौरी वेटलैंड में पक्षियों के करीब जाने पर रोक लगा दी है। ओखला पक्षी विहार और वेटलैंड खुले रहेंगे, लेकिन परिंदों के नजदीक से देखने के लिए जो वॉच टावर बनाए गए हैं, उन्हें बंद कर दिया गया है. साथ ही टीमों का गठन भी किया गया है, ताकि निगरानी रखी जा सके।

100 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई है
बता दें कि दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों में 100 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर कौवे थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विकास विभाग की पशुपालन इकाई के डॉ. राकेश सिंह ने कहा,‘‘ हमें द्वारका और मयूर विहार फेज तीन से कौवों तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल से जंगली पक्षियों की मौत की सूचना मिली है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘ लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये मौतें ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से हुई हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों में करीब 50 पक्षियों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने इन इलाकों से नमूने एकत्रित किये और उन्हें शुक्रवार को जांच के लिए पंजाब के जालंधर की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. इसके अलावा पूरे शहर से कुक्कुट पक्षियों के भी 100 से अधिक नमूने एकत्र किये गये हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*