सियासी उथल-पुथल: भाजपा नेता ने CM के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला

भाजपा नेता ने CM के खिलाफ खोला मोर्चा
भाजपा नेता ने CM के खिलाफ खोला मोर्चा

बेंगलोर। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। कर्नाटक से भाजपा विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ फिर से अपनी नाराजगी जाहिर की है और राज्य में सत्ता की कमान बदलने के लिए मोर्चा खोल दिया है।

RJD पर CM योगी ने साधा निशाना बोले- हम तोड़ते नहीं, जोड़ने का काम करते हैं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यतनाल ने कहा, “सीएम को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा। येदियुरप्पा हमारी वजह से सीएम बने, उत्तर कर्नाटक के लोगों ने 100 विधायक दिए जिससे वे सीएम बने।”

बता दें कि सीएम बीएस येदियुरप्पा को लेकर बीते दिनों भी ऐसी खबरें आईं थीं कि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेतृत्व बदलना चाह रही है, मगर बाद में भारतीय जनता पार्टी ने इन खबरों का खंडन किया था। इन अटकलों को उस वक्त और हवा मिली जब हाल ही में 77 वर्षीय येदियुरप्पा नई दिल्ली गये थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*