कश्मीर में बहाल करेंगे आर्टिकल 370 के बयान पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस चैट के दौरान कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा। ऐस दावा इस चैट में एक पाकिस्तान पत्रकार भी मौजूद था।

इस मामले पर अब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्‍लब हाउस चैट में राहुल गांधी के वरिष्‍ठ सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्‍तानी पत्रकार से कहते हैं क‍ि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. वास्तव में? यही तो पाकिस्तान चाहता है…’

श्री सिंह की क्‍लब हाउस चैट लीक होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वायरल चैट ट्वीट करते हुए कहा, कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान हैै दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचा दिया है। कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।

श्री सिंह पर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, पाकिस्‍तान के पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह, “मोदी” से छुटकारा पाने और कश्मीर नीति पर कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करेंगे. उन्होंने हिन्दू कट्टरपंथी का जिक्र किया। कांग्रेस राष्ट्रविरोधियों का क्लब हाउस है।

कांग्रेस की सरकार आने पर कश्मीर में धारा 370 फिर से लगाने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दिग्विजय सिंह का बयान देश के साथ ग़द्दारी है, देशद्रोह है इसलिए उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*