कुंभ मेला में भाजपा के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) की अव्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुस्सा फूट पड़ा। पार्टी के वरिष्ठ प्रदीप गोस्वामी नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा एवं राजू यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता प्रशासनिक कैंप पहुंचे औरं धरना पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी सुनकर अधिकारियों के कान खड़े हो गए। आरोप लगाया कि अव्यवस्थाओं से योगी सरकार बदनाम हो रही है। भाजपाइयों ने कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। वह कुंभ मेला क्षेत्र में कैसे चल पाएंगे। अधिकारी सभी निर्णय अपने आप ले रहे हैं। भाजपाईयों ने कुंभ के नाम पर श्रद्धालुओं को बाहर रोकने पर नाराजगी जताई।

मेलाधिकारी नगेंद्र प्रताप अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। यहां पहुंचे मेलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने एडीएम सतीश चंद्र, एसडीएम क्रांतिशेखर तथा सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओंं से बातचीत की। भाजपा नेताओं ने कहा कि यातायात व्यवस्था में मनमानी हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*