बीजेपी की AAP ने उड़ाई खिल्ली, CM उम्मीदवारों के लिए जारी किया पोस्टर

नई दिल्ली। बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को सामने लाने को लेकर जहां ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है वहीं आम आदमी पार्टी इसी कमजोर नब्ज पर प्रहार कर रही है। आज ऐसा होर्डिंग सामने आया जिसमें आम आदमी पार्टी ने सात नेताओं के नाम लिखकर कहा कि बीजेपी के सातों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों को नए साल की बधाई।

आम आदमी पार्टी ने इन सातों नामों में सांसदों के साथ-साथ एक विधायक को भी शामिल कर लिया। आप ने जिन नामों को होर्डिंग पर लिखा उसमें मनोज तिवारी, विजय गोयल, गौतम गंभीर, डा. हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा, हरदीप पुरी और विजेंद्र गुप्ता को शामिल किया।

लोगों ने इन नेताओं की उड़ाई खिल्ली
हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस होर्डिंग को देखकर कई लोगों ने इस पर चुटकी भी ली कि आखिर बेचारे हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी में क्या कमी है जो उनका नाम नहीं लिखा। वहीं ट्विटर पर भी यह होर्डिंग खूब चला और लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी दीं।

बीजेपी लगातार हारी दिल्ली
बता दें कि दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 में भी इसी तर्ज पर प्रचार किया था और मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर कई नेताओं के पोस्टर तक ऑटो के पीछे चिपकवाए थे। हालांकि, 2013 में पार्टी ने डॉ. हर्षवर्धन को चुनाव की कमान सौंपी थी और 2015 में किरण बेदी को जिम्मा दिया था।

CM उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में दो राय
दोनों ही चुनाव में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था और इससे पहले 2008, 2003 में भी पार्टी विजय कुमार मल्होत्रा, मदन लाल खुराना को सामने करने के बाद भी पिट चुकी है। अब बीजेपी का एक पक्ष चाहता है कि मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखकर चुनाव में उतरा जाए, तो दूसरा धड़ा इसके पक्ष में नहीं है। आप जरूर केजरीवाल बनाम…चुनाव करने के हरसंभव प्रयास में जुटी है, ताकि जनता के बीच तुलना में वह भारी पड़े।

फायरकर्मी अमित बालियान के परिवार से मिल केजरीवाल ने किया सरकारी नौकरी का वादा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पीरागढ़ी स्थित ओक्या बैटरी की फैक्ट्री में लगी आग में रहात एंव बचाव कार्य के दौरान जान गवांने वाले फायरकर्मी अमित बालियान के परिवार से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश और दिल्ली उनका आभारी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके जाने का सभी को दुख है। उनके जैसे जाबाज फायरकर्मियों के कारण ही आज दिल्ली सुरक्षित है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनको वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बालियान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी।

13 दमकल कर्मी समेत 14 लोग फंस थे
बता दें कि राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया जिसमें घायल हुए एक दमकल कर्मी अमित बालियान की मौत हो गई। अमित बाल्यान की जून 2019 में ही नियुक्ति हुई थी। वह लोनी रोड इलाके के रहने वाले थे। कुछ माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। आग लगने के कुछ देर बाद फैक्ट्री की इमारत गिर गई इसके मलबे में 13 दमकल कर्मी समेत 14 लोग फंस गए थे।

14 लोग गंभीर रूप से घायल
अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और फायरकर्मी अमित बालियान की मौत हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*