संगीतकार वाजिद खान का कोरोना से निधन, पूरा बॉलीवुड ​स्तब्ध

मुंबई। सलमान खान को पार्टनर, दबंग, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में सुपरडुपर हिट गीत देने वाली संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में रविवार रात निधन हो गया है. वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए हैं।

टीवी और सिनेमा जगत की विश्वसनीय खबरें रखने वाले सलिल अरुण कुमार संड ने बताया कि वाजिद को किडनी की समस्या के चलते करीब 60 दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ समय पहले कीडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना (Corona) के लक्षण दिखे थे, लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. वो डायबटिक भी थे. हालांकि कोरोना के लक्षण दिखने और सुरक्षा कारणों के चलते वाजिद की अंतिम यात्रा में महज दो लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. अन्यथा कोरोना काल और लॉकडाउन के समय में 20 से 30 लोगों को अंतिम यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है।

https://twitter.com/priyankachopra/status/1267196963008602112

 

 

 

 

 

सलिल अरुण कुमार संड के अनुसार, वाजिद को वर्सोवा के क्रबिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा. उनकी कब्र इरफान खान के बगल में होगी।

वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. संगीतकार और सिंगर उनके निधन को करारा झटका मान रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, सलीम मरर्चेंट, मालिनी अवस्‍थी, सलिल अरुण कुमार संड समेत बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

‌ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि उनका निधन कोविड 19 की वजह से हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

साजिद-वाजिद को उनके हिट म्यूजिक के चलते पूरे देश में अलग पहचान बनाई थी. दोनों ने “दबंग 3, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, पागलपंती, सत्यमेव जयते, जुड़वा 2, फ्रीकी अली, क्या कूल हैं हम 3, सिंह इज ब्लिंग, डॉली की डोली, तेवर, दावत ए इश्क, बुलेट राजा, मैं तेरा हीरो, हीरोपंती, दबंग 2, सन ऑफ सरदार, कमाल धमाल मालामाल, एक था टाइगर, तेरी मेरी कहानी, राउड़ी राठौर, हाउसफुल 2, नो प्रॉब्लम, दबंग, वीर, वांटेड, वेलकम, पार्टनर, तेरे नाम, हम तुम्हारे हैं सनम, हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या” जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए।

ये जोड़ी सलमान खान के लिए हमेशा से हिट गाने देती रही. बाद में वाजिद ने खुद सलमान के लिए गाने शुरू कर दिया था. उनमें ‘पांडे जी सीटी, फेविकोल से, माशाल्लाह, हमका पीनी है, हुड हुड दबंग, जलवा, तोसे प्यार करते हैं”, जैसे गाने शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*