खबर जरा हटके: 63 किलो की लड़की ने 240 किग्रा. पहलवान को धूल चटाई, वीडियो ने मचाई धूम

नई दिल्ली। एमएमए में रविवार को फैंस को एक अलग ही तरह का मैच देखने को मिला.।एक ऐसा मुकाबला जहां एक महिला और पुरुष के बीच मैच आयोजित किया गया जिनके वजन में लगभग 177 किलो ग्राम का अंतर था। मैच के आयोजन की तरह इसका परिणाम भी हैरान करने वाला था। 63 किलो ग्राम की डारिना मैडज्युक ने 240 किलो के ग्रिगॉरी को पहले ही राउंड में हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच को लेकर फैंस कुछ खास खुश दिखाई नहीं दिए और सोशल मीडिया पर जमकर इसे ट्रोल किया गया।

महिला और पुरुष फाइटर के बीच हुआ मुकाबला
रूस में ‘आर बिजनेस’ नाम का इवेंट आयोजित किया गया था जिसमें यह फाइट रखी गई थी। पहले राउंड में ग्रिरॉरी ने अपने वजन का फायदा उठाते हुए डारिना को चित करने की कोशिश की. उन्होंने डारिना को रिंग की जाली पर ले जाकर काफी देर तक दबा कर रखा. रेफरी ने दोनों को अलग किया। डारिना अगली बार पकड़ में नहीं आई और बच निकली और फिर अपनी फुर्ती का फायदा उठाते हुए ग्रिगॉरी को नीचे गिरा दिया। इसके बाद वह डारिना ने उन्हें उठने ही नहीं दिया और मैच अपने नाम किया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर इस मैच के लिए आयोजकों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस मैच के आयोजन को गलत बताने वालों में यूएफसी रेफरी और पूर्व फाइटर मार्क गॉडार्ड भी शामिल हैं। गॉडार्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2020 में हमें यह सब देखना पड़ रहा है. हमें यह सब नीचे और निचले स्तर पर लेकर जा रही हैं. यह शर्मनाक है.’ वहीं ट्विटर पर फैंस ने भी इस मैच के आयोजन को गलत बताया और कहा कि यह दोनों ही फाइटर्स के साथ नाइंसाफी है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*