कृष्ण बाल मेला महोत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुति, गायन , वादन और नृत्य की त्रिवेणी

संस्कृति संवाददाता
वृंदावन। नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज पर चल रहे वृंदावन बाल विकास परिषद के 19 वें श्री कृष्ण बाल मेला महोत्सव में तीसरे दिन गायन , वादन और नृत्य की त्रिवेणी में बच्चों ने जमकर डुबकी लगाते हुए अपने अंदर छिपी हुई बाल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।  शुभारंभ करते हुए स्वामी महेशानंद सरस्वती, महंत डा. अधिकारी गुरुजी महाराज एवं स्वामी रूद्र देवानंद महाराज ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बाल मेला सबसे उपयुक्त एवं सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

वह वास्तव में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।   मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने कहा कि शिक्षा संस्कृति और संस्कार से ही समाज मजबूत बनता है। हमारे बच्चे शिक्षा संस्कृति और संस्कार से ओतप्रोत होंगे तो निश्चित ही भारत का भविष्य स्वर्णिम बनेगा।

विशिष्ट अतिथि भक्ति वेदांत हास्पिटल की एमडी डॉ तन्वी दुआ ,डॉ. हरविंदर सिंह, फिल्म अभिनेत्री प्रिया यादव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मंजीत पौनिया ने कहा कि श्री कृष्ण बाल लीला बच्चों के लिए मां की ममतामय गोद और घर के आंगन जैसा साबित हो रहा है। यह मेला अब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। संरक्षक अनुराग गोयल व कपिलदेव उपाध्याय ने कहा कि श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन समाज को एक दिशा भी देता है। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है। सम्मानित अतिथि भाजयुमो महानगर जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक, सत्यम मित्तल, घनश्याम चौधरी, नगर निगम पार्षद राजेश पंडित ने विचार व्यक्त किए।  इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, संरक्षक अवधेश अग्रवाल, चेयरमैन नवीन चौधरी, बीएम शर्मा, नरेंद्र गोस्वामी, मुकुल वार्ष्णेय ,हरि बल्लभ सिंह, विष्णु गोला, गोपाल शर्मा, जितेंद्र गौतम, सौरभ गौतम, गोपाल शर्मा तथा प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन मातृशक्ति की अध्यक्ष नीमा अग्रवाल ने किया। मेला प्रभारी किशोर पचौरी ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*