कृष्णा नगर पुुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश यादव को चौकी क्षेत्र के मुख्य बाजार चौराहा स्थितं मोहन मिष्ठान भंडार की दुकान पर कचौड़ी खाने वाले ग्राहकों की भीड़ और खड़ी बाइकों को देखकर गुस्सा आ गया। फिर क्या उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिक मोहन लाल अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की की और भतीजे को उठाकर पुलिस चौकी ले गए। इसी बात से क्षेत्र के व्यापारी भड़क गए और नारेबाजी कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रास्ता जाम कर दिया। व्यापारियों के तेवर देखकर बड़ी संख्या में पुलिस भी आ गई। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृष्णा नगर बाजार के मुख्य चौराहा पर मोहन मिष्ठान मंडार की दुकान है। यहां सुबह-सुबह कचौड़ी जलेबी का नाश्ता करने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं। ग्राहकों के वाहन दुकान के सामने खड़े होते हैं। यह बात कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश यादव को नागवार लगी। सुबह-सुबह उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिक मोहन लाल अग्रवाल के साथ धक्का मुक्की की। भतीजे को उठाकर पुलिस चौकी ले गई।

चौकी प्रभारी के रवैया को देखकर आसपास के व्यापारी भड़क गए। बाजार की दुकानें बंद नारेबाजी शुरु कर दी। चौराहा पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सीओ सिटी ने घटना स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी व्यापारियों को समझाने बुझाने का काम किया। वह व्यापारी मोहन लाल अग्रवाल के भतीजे को छोड़ने की मांग पर अडे़ रहे। आखिर पुलिस चौकी ले जाए गए व्यापारी के भतीजे को छोड़ने पर ही व्यापारी मानें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*