योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को ICU में सांस लेने में दिक्कत

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को ICU में सांस लेने में दिक्कत
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को ICU में सांस लेने में दिक्कत

योगी सरकार के कानून मंत्री बूजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार सुबह लखनऊ पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को सीधे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता की निगरानी में डॉक्टरों की टीम ने बृजेश पाठक का इलाज शुरू कर दिया है।

प्रियंका चोपड़ा के घर आया नया मेहमान, शेयर की फोटो

कैबिनेट मंत्री पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उन्होंने खुद को आवास में ही आइसोलेट कर लिया था। इस बारे मेें कानून मंत्री पाठक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कोरोना के लक्षण होने के बाद मैंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने आगे लिखा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खुद क्वारंटाइन हो जाएं और अपनी जांच कराएं। कैबिनेट मंत्री को शनिवार रात अचानक सांस लेने तकलीफ हुई। लिहाजा रविवार सुबह मंत्री के स्टाफ ने उन्हें आवास से ले जाकर पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह भी कोरोना की जद में आ चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस वायरस के मरीज हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*