हाउस तथा वाटर टैक्स के लिए लगाया नगर निगम ने  कैंप

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा नगर निगम ने वार्ड नंबर में हाउफस एवं वाटर टैक्स के लिए कैंप लगाया। टीम ने 150 मकान के टैक्स में आई त्रुटि को ठीक करते हुए  80,000 रुपये टैक्स जमा किया। साथ ही तीन मकान की जांच आदेश किये । लोगो में हाउस टैक्स लेकर उत्साह दिखा।  सुबह से लेकर देर शाम तक टैक्स जमा करवाने के लाइन में लगे रहे।

गौरतलब है कि ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने  पिछले दिनों मथुरा नगर निगम की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हाउस टैक्स व वाटर टैक्स को लेकर की थी। साथ ही नगर निगम मथुरा की बैठक में समिति प्रदेश महासचिव वार्ड नंबर 45 के पार्षद व कैबिनेट सदस्य तिलक वीर चौधरी , महिला प्रदेश अध्यक्ष वा पार्षद कैबिनेट सदस्य श्रीमती श्वेता शर्मा ने नगर निगम की बोर्ड की मीटिंग में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उसी का परिणाम निकल के आया कि अब मथुरा नगर निगम की े महासचिव व पार्षद तिलक वीर चौधरी ने कहा जनता की समस्या को देखते हुए नगर निगम के सहयोग से पहला कैंप अपने वार्ड 45 में लगवाया।
फाइल 11

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*