नशे में स्टंट करते हुए कार सवार युवकों ने 3 को कुचला, एक की मौत

delhi-car

गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 में शराब के नशे में अपनी कार से स्टंट कर युवकों ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

गुरुग्राम:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शराब के नशे में गाड़ी से स्टंट करना एक बेगुनाह के लिए हुआ जानलेवा साबित हुआ. स्टंट की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुग्राम पुलिस ने स्टंट करने वाले 7 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में गोल गोल घूमती ये गाड़िया दरअसल शराब के नशे में स्टंट का वो रोमांच है जो अगले कुछ सेकेंड में एक बड़े हादसे में तब्दील हो जाता है. ये वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है.

 

एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी शराब के ठेके के बाहर खड़े कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है और गाड़ी चला रहा युवक गाड़ी को लेकर फ़रार हो जाता है. जिसके बाद तीन लोगों ज़मीन पर पड़े हुए दिखाई देते हैं. गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 में कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार से स्टंट कर रहे एक व्यक्ति ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

हादसा रविवार रात डेढ़ बजे गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 4 में बनी डिस्कवरी वाइन शॉप के सामने हुआ. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और स्टंट करने वाली 2 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अब मरने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने सौरभ शर्मा, राहुल, मोहित, मुकुल सोनी, लव भारद्वाज, विकास और रवि पुलिस की गिरफ्त में है जबकि एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आरोपी शराब के नशे में आए थे और वहां पर कुछ लड़कों से मारपीट भी की थी. जिसके बाद स्टंट करने के दौरान इन्होंने तेज रफ्तार से तीन लोगो को अपनी चपेट में ले लिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*