लापरवाही से ट्रेन दिल्ली की बजाय दौसा पहुंची

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। लापरवाही छोटी हो या बड़ी, वह लापरवाही कहलाती है। एक ऐसी ही लापरवाही रेलवे के ट्रेफिक कन्ट्रोलर की सामने आई। अनदेखी के कारण मिलिट्री स्पेशल एक ट्रेन गलत सिग्नल के कारण दिल्ली की जगह दौसा (राजस्थान) पहुंच गई। हैरत की बात तो यह रही कि कई किलोमीटर गलत रास्ते पर चलने के बाद भी ड्राइवर और लोको पायलट ने कोई ध्यान नहीं दिया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में सेना का जरुरी सामान और कई जवान भी सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन मथुरा से दिल्ली के लिए निकली थी। मथुरा कंट्रोलर ने उसे दिल्ली की बजाय, जयपुर की तरफ सिग्नल दे दिया। ट्रेन निकलने के बाद ना ही ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी की सुध ली और ना ही लोको पायलट को पता चला कि ट्रेन कहां और कैसे जा रही है।

वह दौसा पहुंच गई। ट्रेन के दौसा पहुंचने पर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मालगाड़ी को आगे जाने से रोक दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी। रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि ट्रेन का इंजन बदलकर मालगाड़ी को वापस दिल्ली भेजा गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई है। आगरा मंडल और जयपुर मंडल ने ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को तलब किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*