पी. ​चिदंबरम के बेटे कांग्रेस लीडर कीर्ति के कई ठिकानों पर सीबीआई रेड

एक बार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का परिवार केंद्रीय जांच ब्यूरो के घेरे में आ गया है। सीबीआई ने मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के मुंबई-पंजाब सहित तमिलाडु के सात ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित लेन-देन और पैसा भेजने पर नया मामला दर्ज किया है। इस बीच कार्ति चिदंबरम ने tweet करके कहा-“मैं इसकी गिनती ही भूल गया कि कितनी बार यह छापेमारी हुई है।”

सीबीआई ने ये छापेमारी कार्ति के मुंबई के अलावा तमिलनाडु के सिवागंगई और चेन्‍नई स्थित आवास पर की। यह रेड मनी लाड्रिंग मामले से जुड़ी है। कार्ति पर कई मामले दर्ज हैं। इनमें आईएनएक्‍स मीडिया को एफआईपीबी की क्लियरेंस मिलने का भी मामला शामिल है। यह करीब 305 करोड़ विदेशी फंड से जुड़ा बताया जाता है। यह लेनदेन तब हुआ था, जब चिदंबरम केंद्रीय वित्‍त मंत्री थे। CBI के सूत्रों के मुताबिक कार्ति के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है, जो विदेशी फंडिंग से जुड़ा है।

इस बीच कार्ति ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे इसकी गिनती ही भूल गया कि कितनी बार यह छापेमारी हुई है। इसका अवश्य एक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसी मार्च में निचली अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति चिंदबरम को जमानत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। यह मामला सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज किया गया है। ईडी की ओर से दाखिल केस में कार्ति के अलावा उनके पिता पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आरोपी हैं। इस रेड में चेन्नई के 3, मुंबई के 3, कर्नाटक के 1, पंजाब के 1 और ओडिशा के 1 ठिकाने भी शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कार्ति ने कथिततौर पर साबू नामक एक शख्स से 50 लाख रुपए लिए थे। चिदंबरम फैमिली के यहां पहले भी छापामार कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले 2019 में सीबीआई ने विदेशी फंड हासिल करने के लिए फॉरेन इनवेस्टर प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े मामले में कार्ति के 16 ठिकानों पर सर्च की थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*