सीएम योगी के मथुरा आने के समय में हुआ परिवर्तन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भी करेंगे दर्शन

यूनिक समय, मथुरा। बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में आयोजित ब्रज रज उत्सव हुनर हाट का उद्घाटन करने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है। अब वह अपने पूर्व निर्धारित समय से करीब 2 घंटे देरी से मथुरा आएंगे। श्री योगी को पहले पूर्वान्ह 11:30 बजे वृंदावन आना था लेकिन अब वह दोपहर 1:20 पर आएंगे। मथुरा में वह श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के अलावा वृंदावन में उद्घाटन जनसभा के साथ-साथ संत जन के साथ भेंटवार्ता और भोजन करेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री योगी राजकीय विमान द्वारा 10 नवंबर को लखनऊ से चलकर दोपहर 1:00 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वृंदावन स्थित पवन हंस हेलीपेड़ से टी एफ सी पर सवा एक बजे पहुचेंगे।

टीएफसी पर दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक मुख्यमंत्री संतो से भेंट और उनके साथ भोजन करेंगे। दोपहर 2:15 बजे करीब कुंभ मेला संरक्षित स्थल पर आयोजित ब्रजरज उत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री स्थल पर ही हुनर हाट का अवलोकन तथा जनसभा संबोधित करेंगे।

करीब 4:00 बजे वह वहां से मथुरा के लिए चलेंगे और श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे। दर्शन पूजन के उपरांत 4:30 बजे मुख्यमंत्री हैलिकॉप्टर से आगरा खेरिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और वह 6 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री का अधिकृत भ्रमण कार्यक्रम मिलने के पश्चात जिला प्रशासन के अधिकारियों में व्यवस्थाओं को लेकर बैठकों के दौर तेज हो गए हैं । आज दोपहर भाजपा पदाधिकारियों मंत्रियों एवं सांसद हेमा मालिनी के साथ उत्सव मेला क्षेत्र में बैठक होगी। बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री के स्वागत आदि के लिए किस-किस पार्टी पदाधिकारी की कहां-कहां ड्यूटी लगेगी। भाजपा संगठन जिला प्रशासन को पास के लिए सूची उपलब्ध करा रहा है। जनसभा में भीड़ लाने के लिए जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं ।

उधर वृंदावन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्था बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही है।

मुख्यमंत्री के आने जाने वाले सभी सड़क मार्गों पर नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 20 अधिकारी एवं आधा दर्जन एनएसजी कमांडो कल मंगलवार को मथुरा आ जाएंगे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*