मथुरा में बालक कबड्डी प्रतियोगिता, खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं

खेल संवाददाता
मथुरा।  जिला कबड्डी संघ के बैनर तले 45वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर (जोन ए) बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  राधा माधव इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के जोन ए से पीलीभीत, बरेली, बिजनौर, आगरा, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मथुरा की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि  श्री गोपाल जी ठाकुरजी महाराज,  ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा एवं  मेयर मुकेश आर्य बंधु ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है जो युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। कबड्डी खेल में ताकत के साथ-साथ बुद्धिमत्ता का भी प्रदर्शन करना होता है इसमें ना सिर्फ के शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। इस मौके पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष योगेश आवा, सचिव सुनील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा व भूपेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सीमा शर्मा, नारायण शर्मा, महेंद्र दत्त आचार्य, दिवाकर आचार्य, प्रभु कांत तथा प्रमोद कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ से प्रभारी बनारस से जय शंकर पांडे, जोन प्रभारी और सह सचिव यूपी कबड्डी एसोसिएशन पदम वीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुजफ्फरनगर से रामपाल सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि  जनार्दन शर्मा आदि थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*