चीन: रनवे पर फिसलते ही आग का गोला बना प्लेन, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

दिल दहलाने वाला यह वीडियो यह वीडियो चीन से सामने आया है। चीन में एक भीषण हादसा होते-होते बच गया। 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग(Chongqing) में एक हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन धू-धू करके जल रहा है और लोग भाग रहे हैं। आसमान पर धुआं छाया हुआ है। हालांकि विमान में आग लगते ही इमरजेंसी टीम एक्टिव हुई और आग बुझाने में जुट गई।

यह विमान तिब्बत के नियांग्ची जाने के लिए उड़ान भर रहा था। तभी क्रू मेंबर्स को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। इसके साथ विमान के टेक ऑफ को रोक दिया गया। हालांकि तब तक वो स्पीड पकड़ चुका था। इससे वो रनवे पर फिसल गया और आग लग गई। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान में आग लगी दिखाई दे रही है।

मार्च में चीन में इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा सामने आया था। दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएए) के अनुसार, बोइंग 737-800 में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। इनमें से किसी को भी नहीं बचाया जा सका था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*