चुनाव के रंग में रंगा संस्कार पब्लिक स्कूल

मथुरा। संस्कार पब्लिक स्कूल में विद्यालय परिषद के गठन के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। इस चुनाव की तैयारी पिछले तीन दिन से चल रही थी। इसमें सर्वप्रथम इच्छुक विद्यार्थियों ने अपने-2 सदन के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किये। उसके पश्चात् विद्यार्थियों को चिन्हों को आबंटित किया गया। विद्यार्थियों ने अपना प्रचार प्रसार अपनी-2 टीम बनाकर स्लोगन व भाषण के माध्यम से किया। इस दौरान पूरा विद्यालय एक चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया । नामांकन व प्रचार के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जब हर सदन के लिए कप्तान व उप-कप्तान का चुनाव बाकायदा मतदाताओं ने वैलेट पेपर पर चुनाव चिन्हों पर निशान लगाकर मतपेटिकाओं में डालकर किया।
विद्यालय के चेयरमैन आर. पी. सिंघल ने इस पूरी प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए बताया कि लोकतंत्र के राज में विद्यालय स्तर पर भी इस प्रकार चुनाव होने चाहिए। मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंघल ने बताया कि इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी मिली व उनमें नेतृत्व करने का गुण विकसित हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की क्षमताओं को पहचानकर उनका विकास करना हमारा परम लक्ष्य है। इसी के आधार पर विद्यार्थियों को किताबों से हटकर व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ती भी हुई व विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया । इस प्रक्रिया में कल्चरल कोर्डिनेटर मिथुन शर्मा, कोर्डिनेटरस श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती चारू शर्मा, श्रीमती नीतू खण्डेलवाल, श्रीमती स्वाती चतुर्वेदी, श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती प्रीति अरोड़ा, श्रीमती ज्योति शर्मा, नीलम, शालिनी जौहरी, नेहा खान, श्रीमती गुंजन शर्मा, श्रीमती श्वेता गर्ग, नीरज पाण्डेय, आशुतोष, राजेश तिवारी, राहुल गौर, दर्शन तिवारी एवं मैनेजर श्रीमती राजेश्वरी शर्मा आदि ने पूर्ण योगदान दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*