अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा, किए दर्शन

सीएम योगी
सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मिलकर चर्चा की. इसके बाद वो राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए, साथ ही मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का मुआयना कर रहे थे.

शिवराज मंत्रिमंडल का 30 जून को हो सकता है विस्तार, इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह

सीएम योगी ने इससे पहले अस्पतालों का भी दौरा किया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सीएम दौरे को लेकर पहले ही जानकारी देते हुए कहा था, ‘मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अयोध्या का दौरा करेंगे. वह गैर-कोविड अस्पतालों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वह अपने दौरे के दौरान राम जन्मभूमि स्थल तथा कुछ और मंदिरों में भी जाएंगे.’

BJP में शामिल हुए कांग्रेस के 5 दिग्गज, पार्टी में मचा हड़कंप

अधिकारियों के मुताबक कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद राम जन्मभूमि स्थल पर सीएम योगी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले सीएम 25 मार्च को यहां पहुंचे थे, तब रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाना था. मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपये का दान भी दिया है.

आदित्यनाथ विमान से पौने बारह बजे के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और दौरे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां भाजपा नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*