प्रोटीन के पैकेटों में छिपाकर लाई गई 20 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन जब्त

अहमदाबाद, 12 अगस्त (भाषा) नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन बरामद की।

एक अधिकारी ने बताया कि नशीले पदार्थ को प्रोटीन पूरकों के पैकेटों में छिपाकर लाया गया था।

एनसीबी की अहमदाबाद इकाई के क्षेत्र निदेशक एस के मिश्रा ने बताया कि आरोपी डेरिक पिल्ले (38) को दोहा से यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसके आगमन पर गिरफ्तार किया गया।

मिश्रा ने कहा, “वह जोहानिस्बर्ग से 11 अगस्त को विमान में बैठा था। हमारी टीमों ने आव्रजन ब्यूरो के साथ काम किया और संदिग्ध को यहां पहुंचने पर रोका। हमने उसके पास से 4.2 किलोग्राम कोकीन जब्त की। अधिकारियों को चकमा देने के लिए एक प्रोटीन पूरक के पैकेट के अंदर बड़ी सफाई से वर्जित पदार्थ को छुपाया गया था।”

सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार की मौजूदा दरों के हिसाब से 20 करोड़ रुपये है।

मिश्रा ने कहा, “एनसीबी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों पर नजर रख रहा है क्योंकि हमें हवाईअड्डों के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी। पिल्ले कुछ समय से हमारे रडार पर था और एनसीबी की दिल्ली इकाई ने उसके खिलाफ नोटिस जारी किया था।” साथ ही बताया कि आगे की जांच जारी है।