संस्कार पब्लिक स्कूल में मदर्स् डे पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

मथुरा। संस्कार पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिसर में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विद्यार्थियों ने कार्ड के माध्यम से माँ के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया इन कार्डों को देखकर सभी ने बच्चों की कल्पना शक्ति व उनके माँ के प्रति निश्छल प्रेम की सराहना की। कक्षा 7 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए “माँ के नाम एक पत्र” विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पत्र के माध्यम से माँ के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। जिन्हें पढ़कर ऐसा लगा कि वर्तमान भौतिकवादी युग में भले ही सभी रिश्तों में भावनात्मक लगाव कम हो गया है, लेकिन माँ के प्रति लगाव तथा भावनाओं में वर्तमान युग में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। इन प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों की विद्यालय प्रबंधन ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में इसी तरह सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं के बाद विद्यालय परिसर में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के वायस चेयरमैन श्री अभिनव सिंघल जी व मेनेजिंग डायरेक्टर श्री आकाश सिंघल जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। गणेश वंदना से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके उपरान्त माँ को समर्पित एक गीत प्रस्तुत किया गया। माँ के त्याग व प्रेम को दर्शाती हुयी एक नाटिका प्रस्तुत की गयी तथा बच्चों ने नृत्य के माध्यम से भी माँ के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकगण को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री कुलदीप चैधरी, श्री त्रिशांत गुप्ता, श्री शहाबुद्दीन खान, श्री अजय सिंह राना, श्री संजय सक्सैना, श्री प्रियंकर एवं शिक्षिकायें श्रीमती शोभना सिंह, श्रीमती राजेश्वरी, कु. नमिता सिंह, बबीता चैधरी, लोकेश चैधरी, मनीषा शर्मा, श्रीमती गुंजन शर्मा, श्रीमती श्वेता मिश्रा, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती नीतू खण्डेलवाल एवं श्रीमती पूजा गौड़ उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*