चिंता: देशभर में कोरोना वायरस फिर बेकाबू होता दिखाई दे रहा है, 24 घंटे में मिले करीब 47 हजार नए केस, 212 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस एक फिर बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। कोविड—19 का ग्राफ हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति और भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामलेसामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 64 हजार 81 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 212 लोगों की मौत हुई है।

अब तक देश में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार 468 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 34 हजार 646 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 967 हो गई है।आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,80,655 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 30,535 नए मामले सामने आने के बाद अब तक के एक दिन में आए नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया. पिछले साल कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से ये महाराष्ट्र के एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 11,314 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 99 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई है। राज्य में अब तक 22 लाख 14 हजार 867 लोग ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,80,631 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महामारी से उत्तर 24 परगना जिले में दो मरीजों और हावड़ा जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,306 पर पहुंच गई। इसके अनुसार कोलकाता में संक्रमण के सबसे ज्यादा 158 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 3,504 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2798 हो गई। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3585 हो गई है। नए मामलों में जयपुर में 86, जोधपुर में 49, उदयपुर में 46, कोटा में 39,अजमेर में 36, भीलवाडा-डूंगरपुर में 32-32, राजसमंद में 23, बांसवाडा में 20, चित्तौड़गढ में 13, अलवर में 12, झालावाड-प्रतापगढ-सिरोही में 11-11 नये संक्रमित शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*