चिंता: दिल्ली में कोरोना की खतरनाक लहर, हम लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते: केजरीवाल

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है। पिछले 24 घंटों में आए 10 हजार से ज्‍यादा मामलों ने सरकार के साथ ही आम लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के बाद लॉकडाउन के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

हालांकि कोरोना को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर रहे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में कोरोना की खतरनाक लहर चल रही है। उन्‍होंने कहा कि आज जो रिपोर्ट आएगी उसमें 10732 केस 24 घंटे में सामने आए हैं। घर से बाहर तभी निकले जब बहुत ज़रूरी हो. दिल्‍ली सरकार लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती लेकिन कल मजबूरी में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।

केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ कोरोना फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर अगर मरीज अस्पताल में जाएं तो उन्‍हें बेहतर इलाज मिलना चाहिए। नवंबर 2020 में पीक 8500 मामलों की थी लेकिन अब इसने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*