चिंता: दिल्ली में फिर सताने लगा कोरोना स्ट्रेन का डर, 24 घंटे में 26291 नए केस

नई दिल्ली। 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 26 हजार 291 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 17 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 118 की मौत हुई। देश के राज्यों की बात की जाए जो सबसे खराब हालात महाराष्ट्र का है, जहां रविवार को 16,620 नए मामले दर्ज किए गए। जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है। इस बीच दिल्ली में कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1 लाख 58 हजार 725 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं। अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 19 हजार 262 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, रविवार तक देश में 2 करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

पिछले एक हफ्ते में देश में दिसंबर-मध्य के बाद से सबसे ज्यादा नए मरीज पाए गए। एक हफ्ते पहले की तुलना में इस हफ्ते आंकड़ों में 33% की बढ़ोतरी देखी गई। वायरस के कारण मरने वालों की संख्या भी 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी।

सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव केस के मामले में भारत इस हफ्ते दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है और वहां सबसे ज्यादा मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है। अमेजॉन क्षेत्र में वायरस का नया वेरियंट मिलने के बाद से ब्राजील में पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसके चलते वह भारत से आगे निकल गया है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 16,620 केस सामने आए हैं. पिछले साल 1 अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इस दौरान 50 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23.14 लाख हो गई है। अब तक 52,861 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं। इस बीच दिल्ली में कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है।

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई. पॉजिटिविटी रेट 0.60% पर रही. दिल्ली में शुक्रवार को 431 केस मिले थे. यह 2 महीने में सबसे ज्यादा थे. गुरुवार 409 और शनिवार को 419 केस मिले थे

पंजाब में रविवार को 1,501 केस सामने आए वहीं 20 लोगों की मौत हुई. उधर आंध्र प्रदेश में जनवरी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा 298 केस सामने आए. वहीं राहत की खबर है यह है कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक भी केस सामने नहीं आया है.

केरल में रविवार को 2,035 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,256 मरीज ठीक हुए. 12 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 10.89 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 10.53 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,382 संक्रमितों ने जान गंवाई है. 30,937 मरीजों का इलाज चल रहा है.

गुजरात में रविवार को 775 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 579 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 2.77 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.68 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,422 मरीजों की मौत हो गई. 4,200 का इलाज चल रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*