चिंता बढ़ी: कोरोना मरीजों की संख्या 88 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर आई है लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है। देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्सा 88 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 41 हजार 100 नए केस सामने आए हैं, जबकि 447 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 88,14,579 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 82,05,728 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 79 हजार 216 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 29 हजार 635 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,05,589 कोरोना जांच की गई है।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को 7,340 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 96 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 96 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद दिल्ली की मृतकों की संख्या 7,519 तक पहुंच गई है. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 44,456 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 4,82,170 हो गए हैं और संक्रमण से मुक्त होने की दर 89 प्रतिशत से ज्यादा है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 4,237 नए मामले सामने आए, 105 की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 17,44,698 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के चलते 105 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 45,914 तक पहुंच गई है। शनिवार को कुल 2,707 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,12,314 हो गई है. राज्य में अब भी 85,503 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1012 नए केस आए सामने
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,012 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,83,057 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,083 हो गई है. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल, बालाघाट, शिवपुरी, दमोह एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

गुजरात में कोरना से 6 लोगों की हुई मौत
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,240 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,797 हो गई है. अहमदाबाद में दो, अमरेली, बनासकांठा, गांधीनगर और सूरत में एक-एक रोगी की मौत हुई है. विभाग के अनुसार शनिवार को 995 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,70,931 हो गई है. अब भी 12,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*