चिंता: दिल्ली में 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले!

नई दिल्ली। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो इस वायरस के चपेट में आने से 98 लोगो की मौत हुई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण डरावनी रफ्तार से बढ़ रहा है. इस वायरस ने केवल नवंबर में ही दो हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. वहीं राज्य की बिगड़ती स्थिति पर हाई कोर्ट ने भी चिंता जताई है, बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्टने भी कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं. इस दौरान केंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया

राज्य में 5482 नए कोरोना मामले सामने आए है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा बीमारी से 5937 मरीज ठीक भी हुए. नवंबर महीने में लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 9 फ़ीसदी से नीचे रहा , रिकवरी रेट- 91.54% , एक्टिव मरीज़- 6.85% , डेथ रेट- 1.6% , पॉजिटिविटी रेट- 8.51% रहा।

वहीं पिछले 24 घंटे में नए मामले- 5482 आये हैं . अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल मामले- 5,56,744 हो गये हैं . पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों का अंकड़ा 5937 है, वहीं अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 5,09,654 है. पिछले 24 घंटे 98 लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़ें के साथ ही अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 8909 हो गया है. वहीं एक्टिव मामले- 38,181 हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*