बधाई हो भारत: देश ने बनाया 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत ने 21 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक उपलब्धिक हासिल कर ली। भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। यह आंकड़ा सुबह 9.45 बजे पूरा हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने tweet करके दी। इस मौके पर देशभर में उल्लास है। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल(RML) में एक कार्यक्रम रखा गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) मौजूद रहे। मोदी ने एक tweet करके लोगों को बधाई दी है। मोदी ने लिखा-‘भारत ने लिखा इतिहास: हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय के गवाह हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।’

 

100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर विभिन्न आयोजनों के लिए केंद्र सरकार ने खास तैयारियां की हैं। इस उपलब्धि की घोषणा लाउड स्पीकर से विमानों, जहाजों, बंदरगाहों, मेट्रो ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर की जा रही है। समुद्र तटों और शिप पर भी आयोजन होंगे।

इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वर्कर्स का फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है। विमान कंपनी स्पाइस जेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ 100 करोड़ वैक्सीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं वाले पोस्टर अपने विमानों पर लगाने का ऐलान किया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह मौजूद रहेंगे।

इस उपलब्धि में लोगों की भागीदारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एक tweet करके लोगों से अपना योगदान देने की अपील की थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*