कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर की अश्लील पोस्ट, मामला दर्ज

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर की अश्लील पोस्ट
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर की अश्लील पोस्ट

बसपा छोड़कर पिछले दिनों कांग्रेस में आए जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौरसिया के खिलाफ मालनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालने पर आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल का कहना है कि अगर जिला उपाध्यक्ष ने पद पर रहते हुए कोई अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है तो वह कार्रवाई करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एम्स के डॉक्टर्स ने दिया बयान

पुलिस के मुताबिक एडवोकेट अमरेंद्रसिंह पुत्र आरपीसिंह निवासी समता नगर मालनपुर ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर एक ग्रुप के एडमिन हैं। ग्रुप पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल चौरसिया ने अपने मोबाइल से अश्लील पोस्ट 14 अगस्त की रात करीब 8.15 बजे डाली है। जबकि ग्रुप में अधिकारी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य सम्मानीय लोग जुड़े हैं। ऐसे में सभी को गलत पोस्ट से मानसिक ठेस पहुंची है। पुलिस ने एडवोकेट श्री सिंह की रिपोर्ट पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कृष्णगाोपाल चौरसिया के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

भोपाल में ज्वाइन की थी कांग्रेस :

यहां बता दें, कि कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष बनाए गए कृष्णगोपाल चौरसिया 2010 से 2012 तक बसपा से जिलाध्यक्ष भी रहे थे। 2013 में सुरक्षित सीट गोहद विधानसभा से बसपा से चुनाव भी लड़ा था। इसके बाद 2020 में जिले के एक कद्दावर नेता के साथ भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए। हाल में ही इन्हें कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस संबंध में श्री चौरसिया के मोबाइल नंबर 7441100000 पर संपर्क किय गया। लेकिन वह बंद मिला।

वर्जन :

मुझे जानकारी लगी है कि जिला उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल चौरसिया पर मालनपुर थाने में एफआइआर दर्ज हुई है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। हम पूर्वमंत्री के इशारे का इंतजार कर रहे हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही आगे की कार्रवाई करेंगे।

जयश्रीराम बघेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भिंड।

वर्जन :

बसपा छोड़कर कांग्रेस में गए कृष्णगोपाल चौरसिया पिछले 2 सालों से पार्टी के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे। इसलिए पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*