धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा के बयान पर घिरी कांग्रेस, भाजपा बोली— हिंदुओं पर जहर उगलने वालों को दिया मंच

नई दिल्ली। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें रजा भड़काऊ भाषण देकर मुस्लिम युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। रजा का यह भड़काऊ भाषण अब तूल पकड़ रहा है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने मौलाना तौकीर रजा के इस भड़काऊ बयान का एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है – नफरत फैलाने वाले मुस्लिम उपदेशक तौकीर रजा ने यह कहकर जहर उगला है कि मुस्लिम युवा कानून हाथ में लेने को मजबूर हो जाएगा तो गृह युद्ध होगा। हिंदुओं को भागने की जगह नहीं मिलेगी। हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने वाले इस धर्मांध को कांग्रेस ने अपना आधिकारिक मंच दिया है।

वीडियो में रजा कह रहे हैं – मुझे डर लगता है उस वक्त से, जिस दिन ये कानून अपने हाथ में लेने पर मजबूर हो जाएंगे। और जिस दिन इन्होंने कानून अपने हाथ में ले लिया, उस दिन मुल्क में खानाजंगी होगी, गृह युद्ध होगा और गृह युद्ध मैं अपने देश में किसी भी हाल में नहीं होने देना चाहता। आज फैसला हमारे हिंदू समाज को करना है।

शहजाद जय हिंद ने लिखा – राहुल गांधी चुनाव के वक्त सबसे बड़ा हिंदू होने का दावा करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी हिंदू नरसंहार की चेतावनी देने वाले को गले लगाती है। शहजाद ने तौकीर रजा का एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह हिंदुओं को चेतावनी देते हुए कह रहा है कि यदि मुस्लिमों ने कानून हाथ में लिया तो हिंदुओं को भागने की जगह नहीं मिलेगी। हम पैदाइशी लड़ाके हैं। शहजाद ने कहा- कांग्रेस ने हिंदू आतंक के बाद अब हिंदुओं से नफरत करने वाले को साथ लेकर हिंदुओं को शर्मसार किया है।

 

उधर, शहजाद के ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विटर परकड़ी प्रतिक्रिया जताई है। एक यूजर ने लिखा – उत्तराखंड में महाराज को मुस्लिमों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस तौकीर को क्यों नहीं? क्या यह अभद्र भाषा नहीं है। प्रशासन उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहा। इसलिए हिंदू समझ गए… अगर जीना है तो खुद को लड़ना पड़ेगा। कोई भी सरकार इसका साथ नहीं देगी।

एक अन्य यूजर ने लिखा – पेपर में खबर तक नहीं है। जो न्यूजपेपर वाले एडिटोरियल लिखते थे, उन्होंने जरूरत भी नहीं समझी इस खबर को लिखने की। यही हमारा मीडिया है। एक यूजर ने शहजाद के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा – आप इस पर एफआईआर क्यों नहीं कराते। क्या कड़ी निंदा करके आपका उत्तरदायित्व खत्म हो जाता है। यति (नरसिंहानंद) को अरेस्ट किया है, इन पर भी कुछ करो।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*