मई के तीन दिन में कोरोना संक्रमण 1262 केस, 24 घंटे में 402 केस, पांच और रोगियों की मौत

संवाददाता
मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समापन के बाद कोरोना संक्रमण ने चारों ओर पांव पसार दिये हैं। जिले में 24 घंटे में कोरोना पॉजीटिव 402 नए केस आने से हर किसी की नींद उड़ी हुई है। पांच और कोरोना संक्रमण रोगियों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक जिले में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 15238 पर पहुंच गया। इसमें से 165 लोगों की मौत हो गई। ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 11370 पहुंच गया। इसमें नए केसों के (422) रोगी भी शामिल हैं। एक्टिव केसों का आंकड़ा 3703 पर पहुंच गया।

रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिंट रेट पर उपलब्ध

यूनिक समय, मथुरा। चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति पर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिंट रेट पर उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए कोरोना मरीजों की सेवा देने को आरीयाना वेलनेस एवं फॉर्मसी सेंटर आगे आया है। शहर के राधिका विहार स्थित इस सेंटर के संचालक डा. आशीष गोपाल हैं। इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन चिकित्सक का पर्चा परमशीन लाएंगे। फिर सेंटर के कर्मचारी कोविड हॉस्पिटल में सप्लाई देंगे। उद्देश्य है कि इसका दुरूपयोग न हो। जरूरत मंद को इंजेक्शन लगें जिससे उनकी जान बच सके। इंजेक्शन प्रिंट रेट पर मिलेगा। डिलेवरी चार्ज अतिरिक्त लिए जाएंगे।
इसकी सूचना डीएम नवनीत चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के साथ सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता , जिला सर्विलांस प्रभारी डा. मुनीष पौरूष आदि अधिकारियों को दी गई है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ नगेंद्र गौड उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने कहां इससे मरीजों को लाभ मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*