कोरोना संक्रमण आज काबू में, नए केस 192, मथुरा में चार और रोगियों ने दम तोड़ा

सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि भी आए चपेट में
स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के नए केसों के आंकड़े में आज गिरावट आई। पिछले 24 घंटे मेंं 192 का आंकड़ा सामने आया। चार और कोरोना संक्रमित रोगियों ने दम तोड़ दिया।

हालांकि यह कल के आंकड़े से काफी कम है। इससे लग रहा है कि कोरोना संक्रमण लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। नए केसों की सूची से लग रहा है कि कोरोना की चपेट में आम लोग ही नहीं बल्कि डॉक्टर, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी आने लगे हैं। कोरोना ने कई लोगों की जिंदगी को निगल भी लिया है ।

कोरोना संक्रमण ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में दस्तक दे दी है। नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जिला न्यायालय में पहले से संक्रमण दस्तक दे चुका है। राजनीतिक दलों के नेताओं को भी वह छोड़ नहीं रहा है। सीएमओ कार्यालय से जारी कोरोना संक्रमण के नए केसों की सूची को देखकर लग रहा है कि कोरोना संक्रमण जिले के लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। मथुरा के बाद वृंदावन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसों को लेकर हर किसी की नींद उड़ी हुई है। सीएमओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार नए केस 192 के साथ जिले में पॉजीटिव केसों का आंकड़ा बड़ी तेजी के साथ 11258 पहुंच गया। इनमें से 144 रोगियों की मौत हो गई तो 8347 रोगी ठीक होकर घर लौट गए। इस समय एक्टिव केसों का आंकड़ा 2767 पहुंच गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*