कोरोना काल : आनंद महिंद्रा ने खुद को बताया ‘लुंगी मूवमेंट का लीडर’, शेयर किया ऐसा मीम जो बयां कर रहा….

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान ज्यादातर लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में इस ‘वर्क फ्रॉम होम’ के कई फायदे और नुकसान हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अधिकतर वर्क फ्रॉम होम, वेबिनार से रिलेटेड पोस्ट करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनका ‘लुंगी’ से जुड़ा एक पोस्ट कर भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो वीडियो कॉल पर शर्ट के नीचे लुंगी पहन कर बैठते हैं। जिसके बाद कई लोगों ने खुद को उससे रिलेट करते हुए बताया था कि वो भी ऐसा ही करते हैं।

देश के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर भी अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हैं। हाल ही में उन्होंने खुद को लुंगी मूवमेंट का लीडर बताया। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा मीम शेयर किया जिसे देखकर वो खुद कुर्सी से उछल पड़े। दरअसल, ये पोस्ट इन दिनों लाइफ रूटीन के बारे में है जिसमें कोरोना के चलते जिंदगी घर पर सिमट सी गयी है. ऑफिस, स्कूल, शॉपिंग जैसे सभी काम आजकल कंप्यूटर पर बीते बैठे किए जा रहे हैं।

महिंद्रा के इस ‘न्यू नॉर्मल’ पोस्ट को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. लोगों को ये मीम काफी पसंद आया जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ऐसे ही सिमिलर पोस्ट शेयर किए. एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि चेयर पर लुंगी के साथ बैठने से कुछ चीजें बेहतर हो जाती हैं. जिसके जवाब में महिंद्रा ने लिखा, “आप लुंगी मूवमेंट के लीडर को सिखा रहे हैं।” सोशल मीडिया पर लोगों को आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट और मजेदार जवाब काफी पसंद आया। यूजर्स इसपर अपने मजेदार रिएक्शन और एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*