कोरोना का ग्रहण सहालग पर, तैयारियों को लेकर हर कोई परेशान नजर आ रहा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर सरकार की नई गाइड लाइन के बीच शुरु होने वाले सहालगों को लेकर हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है। चाहे वह दूल्हा के परिजन हों या दुल्हन के परिजन। चाहे दुकानदार या फिर मैरिज होम के मालिक। गाइड लाइन की बंदिशों ने सोचने को विवश कर दिया है, कैसे होंगे कार्यक्रम।

20 और 22 अप्रेल से शुरु होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। कोरोना संक्रमण केसों के यकायक बढ़ने से यूपी सरकार की नई गाइड लाइन आ गई। गाइड लाइन आने से पहले दूल्हा और दुल्हन के परिवार वालों ने विवाह की रौनक बढ़ाने के लिए अच्छी-खासी संख्या में कार्डों का वितरण कर दिया।

अब तमाम बंदिश लग गई। पुलिस की ओर से मैरिज होम और होटल संचालकों को हिदायत दी गई है। निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को आने नहीं दे। अब दावत के सामान को लेकर परेशानी खड़ी हो गयी। दिक्कत यह आ रही है कि यदि आदमी कम आएंगे तो सामान कितना बनवाया जाए। व्यापारी भी सांसत में पड़ गए हैं। सोचा था कि कोरोना खत्म हो गया तो सहालग अच्छे जाएंगे, किंतु फिर से आई कोरोना लहर ने कारोबार को प्रभावित कर दिया है। बैंडबाजों से बरात चढ़ेंगी या नहीं। बारात में दूल्हे के दोस्त नाचेंगे या नहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*