देश में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, 2771 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बीते 6 दिनों से तीन लाख से ज्यादा ही पाये जा रहे हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है। इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82, 204 एक्टिव केस हैं और 1, 45, 56, 209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाये गये और 2771 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 25182 लोग डिस्चार्ज किये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. सोमवार को 33,59,963 लोगों का टीकाकरण हुआ. आईसीएमआर के अनुसार देश में 16,58,700 की जांच सोमवार को हुई. देश में फिलहाल एक्टिव केस का 16.34ः, डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 82.54 और मृतकों का प्रतिशत 1.12 है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 15,084 नए मामले, 226 की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.।राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है। वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है. राज्य में सोमवार को 380 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. 14,597 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रायपुर जिले से कोविड-19 के 1394, दुर्ग से 1183, राजनांदगांव से 789, बालोद से 456, बेमेतरा से 357, कबीरधाम से 559, धमतरी से 423, बलौदाबाजार से 880, महासमुंद से 491, गरियाबंद से 340, बिलासपुर से 1296, रायगढ़ से 1085, कोरबा से 1036, जांजगीर चां,पा से 893, मुंगेली से 501, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 146, सरगुजा से 582, कोरिया से 418, सूरजपुर से 395, बलरामपुर से 345, जशपुर से 452, बस्तर से 213, कोंडागांव से 153, दंतेवाड़ा से 94, सुकमा से 35, कांकेर से 518, नारायणपुर से 33, बीजापुर से 13 और अन्य स्थानों से चार मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 5,38,558 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 1,21,352 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,35,364 मामले मिले हैं. जिले में कोरोना वायरस के कारण 2138 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले, 524 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए। जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई. महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे।

विभाग के मुताबिक, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए. राज्य में अब तक 36,01,796 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, मुंबई में संक्रमण के 3,840 नए मामले सामने आए जबकि 71 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत, 33574 नए मामले आये सामने
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत हो गई तथा 33574 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 249 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11414 हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं. इसके अलावा लखनऊ में 21, वाराणसी में 19, गौतम बुद्ध नगर में 15, प्रयागराज और बांदा में 11-11 मरीजों की जान चली गयी. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 33574 नए मामले सामने आये. हालांकि इसी अवधि में 26719 मरीज ठीक भी हुए हैं।

सबसे ज्यादा 4566 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 2040, वाराणसी में 1838, गोरखपुर में 1539, मेरठ में 1290, प्रयागराज में 1113, झांसी में 1024, मुरादाबाद में 1020 नये मामले सामने आये. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 304199 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 186346 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक तीन करोड़ 99 लाख 57 हजार 293 नमूने जांचे जा चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस के 16438 नये रोगी, 84 और मौतें
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आये जबकि 84 और मरीजों की मौत हो गई.राज्‍य में अभी 1,46, 640 मरीज उपाचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,30,875 हो गई है जबकि इस अब तक कुल 3685 मरीजों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, उदयपुर में 668, कोटा में 955, सीकर में 778, पाली में 794, राजसमंद में 601, बीकानेर में 683, भीलवाड़ा में 701, बांसवाड़ा में 605 एवं अजमेर में 640 नये मरीज सामने आये।

विभाग अनुसार राज्य में इस दौरान 6416 और मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,80,550 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 15, उदयपुर में 13, बीकानेर में छह, कोटा में पांच, सीकर में चार, पाली, झालावाड़ में तीन-तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्‍तौड़गढ़, डूंगरपुर, नागौर, राजसमंद, में दो दो मरीजों की मौत हो गई है।

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,992 नए मामले, 68 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक ही दिन में सर्वाधिक 68 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,009 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल में संक्रमण के 15,992 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 7,59,942 तक पहुंच गई।

इसके मुताबिक, अकेले कोलकाता में कोविड-19 के 26 मरीजों की मौत हो गई और 3,868 नए मामले सामने आए. पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,949 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,775 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 48,562 नमूनों की जांच की गई है.

तमिलनाडु में कोविड के 15,684 नए मामले, गुजरात में 14,340 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,684 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 10,97,672 पहुंच गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के 94 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 13,651 हो गई. इसी अवधि में 13,625 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 9,76,876 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

तमिलनाडु में फिलहाल 1,07,145 मरीज उपचाराधीन हैं. उधर, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,10,373 हो गए. प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 158 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,486 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुजरात में इसी अवधि में 7,727 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,426 हो गई है।

राज्य में 1,21,461 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,504 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 4,35,823 पहुंच गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 75 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,842 हो गई. हरियाणा में अब तक 3,52,515 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 79,466 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*