कोरोना के दो नए वैरिएंट XBB और XBB.1 का भारत में बढ़ा खतरा

covid 19

कोरोना एक बार फिर से लौटने लगा है. अब कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट XBB और XBB.1 मिले हैं. ये दोनों ही वैरिएंट बाकी पिछले सभी वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माने जा रहे हैं. इन वैरिएंट्स से संक्रमित होने वाले 1.8% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है.

क्या कोरोना फिर लौटने वाला है? क्या भारत में कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? अभी शायद नहीं. लेकिन हो सकता है कि कुछ हफ्ते या महीने बाद कोरोना एक बारफिर नई लहर के साथ लौटकर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट- XBB और XBB1 खतरा बनते दिख रहे हैं. दुनिया के कई देशों में इन दोनों  वैरिएंट्स से संक्रमण बढ़ने लगा है.

फिलहाल, इन दोनों वैरिएंट्स को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी या वॉर्निंग जारी नहीं की गई है, लेकिन महाराष्ट्र और केरल सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. राज्यों ने लोगों को मास्क पहनकर रखने की सलाह दी है.  कोरोना के ये दो नए वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं. बाजारों में भीड़ है. ऐसे में ये दोनों वैरिएंट्स अगर भारत में आते हैं, तो नई लहर आने में देर नहीं लगेगी. क्योंकि, XBB और XBB1 को बाकी पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*