Coronavirus in UP : यूपी में 1000 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, लखनऊ में 4 की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को जारी हुए कोरोना के आंकड़ों में एक बार बढ़त देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1230 नए मामले सामने आए हैं। वहीं लखनऊ में सबसे ज्यादा 361 नए मामले सामने आए है। बीते 24 घंटे में यूपी में 312 कोरोना के केस बढ़े हैं। वहीं लखनऊ में 85 केस कम आये हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गयी है।

बीते 13 दिन पहले यानी 19 मार्च को कोरोना के उत्तर प्रदेश में 393 मामले थे। वही लखनऊ में यह आंकड़ा 90 पर था, 20 मार्च को यूपी में 442 वहीं लखनऊ में 115 केस, 21 मार्च को यूपी में 496 तो वहीं लखनऊ में 141 केस, 22 मार्च को यूपी में 542 तो वहीं लखनऊ में 147 केस, 23 मार्च को यूपी में 638 तो वहीं लखनऊ में 232 केस, 24 मार्च को यूपी में 737 तो वहीं लखनऊ में 220 केस, 25 मार्च को यूपी में 836 तो वहीं लखनऊ में 237 केस, 26 मार्च को यूपी में 1032 तो वहीं लखनऊ में 347 केस, 27 मार्च को यूपी में 1061 तो वहीं लखनऊ में 273 केस, 28 मार्च को यूपी में 1446 तो वहीं लखनऊ में 439 केस, 29 मार्च को यूपी में 1368 तो वहीं लखनऊ में 499 कोरोना केस, 30 मार्च को यूपी में 918 तो वहीं लखनऊ में 446 नए मामले सामने आए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*