कोरोना संकट : भारत में पिछले 24 घंटे में 5609 नए मरीज, 132 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 12 हजार से अधिक हो गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 है। इसमें से 3435 लोग जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक 45 हजार 299 लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के अंदर 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है। बुधवार को भी 5611 नए मामले सामने आए थे और 140 लोगों की मौत हुई थी। अभी देश में 63 हजार 624 एक्टिव केस हैं।

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 हजार 297 मामले हैं। 24 घंटे में यहां 2250 नए मामले दर्ज हुए। गुजरात में कुल 12 हजार 539 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 398 केस दर्ज हुए और तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 191 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 743 नए मामले सामने आए।

दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार है. अब तक यहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5192 लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। यहां अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5735 है, जिसमें 267 लोग जान गंवा चुके हैं।

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 249 नए केस सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 175 हो गई है। इसमें से 3 हजार 66 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 127 लोगों की मौत हो चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*