गो रक्षकों ने गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर दबोचे, ट्रक में चार मृत, 20 जिंदा मिले गौवंश

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। पुलिस की मदद से गोरक्षकों ने गौतस्करी कर ले जाये जा रहे गौ वंश से भरे ट्रक को पकड़ लिया है। ट्रक में से चार मृत गौ वंश समेत दो दर्जन गौ वंश को मुक्त कराया। बरामद गौ वंश को गौशाला भिजवा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि गौ रक्षा समिति के सदस्यों को यमुना एक्सप्रेस वे से मेवात की ओर से ट्रक में भर कर गौ वंश लेकर जाने की जानकारी मिली। वह सूचना मिलते ही सक्रिय हो गए। उन्होंने ट्रक को यमुना पर बने पानी गांव पुल पर ट्रक को मोड़कर रोकने की कोशिश की । लेकिन गौ तस्कर वहां से भाग निकले। गौ रक्षकों ने भागते ट्रक का पीछा किया और उसे प्रेम मन्दिर के समीप पकड़ लिया।

गौ रक्षक विकास पंडित ने बताया कि दो गौ तस्कर पकड़े हैं। वह गौ वंश को हरियाणा के मेवात ले कर जा रहे थे। साथ ही दो दर्जन गौ वंश बरामद किए। जिनमें से चार गोवंश दम तोड़ चुके थे। तस्करी कर ले जाये जा रहे गौवंश के बरामद होने पर पुलिस पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने बताया कि दो गोतस्कर लियाकत पुत्र गुलाल एवं बजीर पुत्र पीरबक्श निवासी नगला गंगी थाना फरेहा जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*