क्रिकेट: जडेजा के बाद हार्दिक पंड्य़ा ने की संजय मांजरेकर की बोलती बंद, कहा—अब कोई शक…

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में हुए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की जीत के हीरो बने। अपनी इस पारी से हार्दिक ने बतौर बल्लेबाज टीम में अपनी अहमियत साबित कर दी. इसके साथ ही हार्दिक ने मशहूर कॉमेंटेटर संजय मांजरेकरको भी गलत साबित कर दिया, जिन्होंने IPL के प्रदर्शन के आधार पर सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक को वनडे टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया था। हार्दिक की पारी की मदद से भारत ने 302 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

26 अक्टूबर को भारतीय टीम के चयन के बाद मांजरेकर ने IPL 2020 में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने पर सवाल उठाया थौ साथ ही हार्दिक को सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल करने पर भी मांजरेकर ने हैरानी जताई थी, क्योंकि पीठ की चोट के कारण हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे है। हालांकि, हार्दिक ने दूसरे वनडे में 4 ओवर जरूर डाले, लेकिन तकलीफ बढ़ने के कारण उन्होंने तीसरे मैच में गेंदबाजी नहीं कीै

हार्दिक को लेकर अब शक नहीं, भारत को मिला नंबर-6 का बल्लेबाज
बुधवार 2 दिसंबर को हुए सीरीज के तीसरे मैच में जब भारतीय टीम ने सिर्फ 152 रनों पर कप्तान कोहली समेत 5 विकेट गंवा दिए थे, तो हार्दिक ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को संभाला और एक बड़ी साझेदारी कर टीम मैच जिताऊ स्कोर तक पहुंचायौ

इसके साथ ही मैच के दौरान मांजरेकर ने कहा कि हार्दिक पंड्य़ा के तौर पर भारत को नंबर 6 के लिए स्पेशलिस्ट बैट्समैन मिल गया है। मांजरेकर ने कहा, “भारत को नंबर-6 पर विशेषज्ञ बल्लेबाज मिल गया हैैैैै। हो सकता है उन्हें आगे चलकर बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाए। उनकी ये पारी टी20 वाली नहीं थीै”

जडेजा पर भी बयान से फंसे थे मांजरेकर
मांजरेकर ने पहले वनडे मैच में भारत की हार के बाद भी कहा था कि रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में वह जगह नहीं दे सकते क्योंकि ऐसे खिलाड़ी टीम में सिर्फ भ्रमित करने वाली कीमत जोड़ते हैं. मजेदार बात ये है कि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने कैनबरा में भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और क्लीव स्वीप की शर्मिंदगी से बचाकर मांजरेकर को पूरी तरह से गलत साबित किया.

इससे पहले मांजरेकर ने पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान रविंद्र जडेजा पर भी टिप्पणी की थी, जिससे जडेजा भड़क गए थे. उसके बाद जडेजा ने ना सिर्फ ट्विटर पर ही मांजरेकर को जवाब दिया था, बल्कि मैच के दौरान अपने प्रदर्शन से भी उनका मुंह बंद किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*