क्रिकेट मैच: शोएब अख्तर ने साधा भारत पर निशाना, बोले डरी हुई थी टीम इंडिया इसलिए…..

पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अब पिच विवाद में कूद पड़े हैं। अख्तर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट की पिच को टेस्ट के लायक नहीं बताया और इसके लिए भारतीय टीम को घेरा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर पिच विवाद को लेकर ये बात कही।

अख्तर ने वीडियो में कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया बहुत मजबूत है। ऐसे में टेस्ट के लिए अच्छी पिच तैयार करनी थी। मुझे लगता है कि टेस्ट के लिए बेहतर पिच पर भी भारत इंग्लैंड को हरा देता। उन्हें न तो डरने की जरूरत है और न ही डे-नाइट टेस्ट मैच जैसी विकेट बनाने की जरूरत है। उन्होंने टीम इंडिया को लेकर सवाल पूछा कि क्या एडिलेड और मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए मददगार पिच बनाई गई थी? भारत वहां कैसे सीरीज जीता? भारत को इस बात की ओर जरूर ध्यान देना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि क्या टेस्ट मैच इस तरह की विकेट पर खेला जाना चाहिए, नहीं बिल्कुल नहीं। एक ऐसी पिच जहां पर बिना कारण के गेंद इतना ज्यादा टर्न ले रही थी और मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया। ये टेस्ट क्रिकेट की सेहत और इसकी लोकप्रियता के लिए अच्छा नहीं है।

शोएब यहीं नहीं रूके उन्होंने घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं होम एडवांटेज की बात को समझता हूं, लेकिन इस तरह का फायदा लेना, मुझे लगता है कि ये कुछ ज्यादा था. इस मैच में अगर भारत 400 रन बनाता और इंग्लैंड 200 रन पर ऑल आउट हो जाता तो कहा जा सकता था कि, मेहमान टीम ने खराब खेला, लेकिन यहां तो टीम इंडिया भी 145 रन पर ऑल आउट हो गई थी. उन्होंने कहा कि, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है तो फिर उन्हें स्पिनर्स की मददगार पिच बनाने की कोई जरूरत नहीं थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*