क्रिकेट मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाते थे, अब बेटे ने घर के बाहर खड़ी BWM कार

नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे की अगुआई में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की युवा बिग्रेड ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल किया। वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में छाए रहे। सिराज के लिए यह दौरा काफी यादगार और खास रहा। दौरा शुरू होने से पहले ही उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बावजूद वह घर नहीं लौटे और टीम के साथ रहे और पिता का सपना पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत हासिल करके घर लौटते ही सिराज ने खुद को गिफ्ट दिया।

शुक्रवार को सिराज ने खुद को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी खबर का खुलासा किया। सिराज ने नई गाड़ी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। सिराज के पिता कभी ऑटो चलाते थे और उनके बेटे ने घर के बाहर इटह कार खड़ी कर दी। हालांकि इस पल को देखने के लिए आज सिराज के पिता उनके साथ नहीं हैं।

ऑटो चलाते थे मोहम्‍मद सिराज के पिता, अब बेटे ने घर के बाहर खड़ी की BMW कार

पिता ने कभी नहीं होने दी किसी चीज की कमी
सिराज हैदराबाद में एक ही बेहद गरीब परिवार में जन्मे और उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे। हालांकि ऑटो ड्राइवर होने के बावजूद पिता ने सिराज को कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उन्होंने सिराज को अच्छे से अच्छे स्पाइक्स लाकर दिये। सिराज दिनभर क्रिकेट की प्रैक्टिस ही करते थे। यहां तक कि वो रात में भी प्रैक्टिस के लिए जाते थे। ज्यादा प्रैक्टिस की वजह से मां ने उन्हें कई बार पीटा भी लेकिन उनकी यही जिद उन्हें आईपीएल तक ले गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*