आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप: अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में आपस भिड़े फैंस, मारपीट, तोड़फोड़

आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दर्शकों के बीच गाली-गलौज और लड़ाई-झगड़े की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने ट्वीट कर बताया है कि दर्शकों में मौजूद अफगानिस्तानी प्रशंसक काफी गालियां दे रहे हैं और बुरा बर्ताव कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार को पीटे जाने की भी खबर है. पाकिस्तानी पत्रकार जखरुफ खान ने ट्वीट कर बताया कि अफगान प्रशंसक स्टेडियम के अंदर और बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैंस को गालियां दे रहे हैं और उन पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने डॉन टीवी के खेल पत्रकार मखदूम अबू बकर बिलाल को भी मारा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच काफी बयानबाजी हुई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ असदुल्लाह खान ने पाकिस्तान को मदद की पेशकश कर दी थी. उन्होंने पाक के भारत से हारने के बाद कहा था कि अगर पाकिस्तान को खेल में किसी भी तरह की मदद चाहिए तो वे तैयार हैं.

 

इधर, अफगानिस्तान-पाकिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम में माहौल काफी तनाव भरा रहा. पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने बताया कि मैदान के अंदर और बाहर काफी गंदा माहौल है. अफगान और पाकिस्तान फैन आपस में लड़ रहे हैं. कुछ को सिक्योरिटी स्टाफ ने मैदान से बाहर निकाल दिया है. वहीं एक अन्य पत्रकार फैजान लखानी ने भी ऐसी ही रिपोर्ट दी.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय मैच कवर किए हैं लेकिन इतना खराब व्यवहार कभी नहीं देखा. नफरत साफ दिख रही है और गालियां दी जा रही है. उन्होंने (अफगान फैंस) पाकिस्तानी पत्रकारों को भी परेशान किया. मखदूम अबू बकर बिलाल से मैदान के बाहर हाथपाई की गई. इतना तनाव तो भारत पाकिस्तान के मैचों में भी नहीं होता.’

वहीं मैच के दौरान एक विमान भी स्टेडियम के ऊपर से गुजरा जिसमें बलूचिस्तान को लेकर राजनीतिक मैसेज लिखा हुआ था. आईसीसी की ओर से इस मामले में कहा गया है, ‘हमें फैंस के बीच हुए झगड़े की जानकारी है और हम अभी स्टेडियम की सिक्योरिटी टीम, स्थानीय पुलिस, वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के साथ मिलकर घटनाओं को रोकने पर काम कर रहे हैं. हम इस तरह के बर्ताव को सहन नहीं करेंगे और उपयुक्त कदम उठाएंगे.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*